पत्रिका उ.प्र. हिन्दी संस्थान द्वारा पत्रिका प्रकाशन योजना व बाल साहित्य सम्वर्धन योजना के अन्तर्गत साहित्य भारती (त्रैमासिक पत्रिका) तथा बच्चों की प्रिय पत्रिका बालवाणी द्वैमासिक का प्रकाशन किया जाता है।
प्रति वर्ष साहित्य भारती (त्रैमासिक पत्रिका) के चार अंक प्रकाशित किये जाते हैं। साहित्य भारती (त्रैमासिक पत्रिका) का विक्रय मूल्य रु0 25.00 मात्र है। इसका वार्षिक सदस्यता शुल्क रु0 100.00 तथा आजीवन सदस्यता शुल्क रु0 3000.00 है।
बच्चों की प्री पत्रिका बालवाणी (द्वैमासिक पत्रिका) के वर्ष में छ: अंक प्रकाशित किये जाते हैं। बच्चों की प्री पत्रिका बालवाणी (द्वैमासिक पत्रिका) का प्रति अंक मूल्य रु0 15.00 तथा वार्षिक सदस्यता शुल्क रु0 80.00 व आजीवन सदस्यता शुल्क रु0 1000.00 है। इन पत्रिकाओं के रादस्य बनने हेतु सदस्यता शुल्क निदेशक उ०प्र० हिन्दी संस्थान के पक्ष में ड्राफ्ट के माध्यम से भेजा जा सकता है तथा पत्रिकाएं संस्थान के विक्रय केन्द्र से किसी भी कार्यालय दिवस में क्रय की जा राकती हैं।
इन सभी पत्रिकाओं का प्रकाशन शासन से प्राप्त होने वाली बजट राशि पर निर्भर करता है।