(2) पं0 बद्री प्रसाद शिंगलू स्मृति सम्मान -
दिनांक 14 सितम्बर, 2004 को सम्पन्न सम्मान समारोह के अवसर पर श्रीमती स्वरूप कुमार बक्शी को साहित्य भूषण सम्मान स्वरूप रु0 50,000.00 की धनराशि भेंट की गयी थी। इस धनराशि में श्रीमती बक्शी ने रु0 51,000.00 की धनराशि अपने पास से मिलाकर कुल रु0 1,01,000.00 की धनराशि संस्थान को इस आशय से सौंपी कि इस धनराशि के ब्याज से उनके पिता पं0 बद्री प्रसाद शिंगलू के नाम से एक सम्मान प्रारम्भ किया जाय जो 35 से 60 वर्ष आयु की महिला कथाकार की कथाकृती को दिया जाय तथा सम्मान स्वरूप रु0 08,000.00 की धनराशि भेंट की जाय।
(3) हरिवंश राय बच्चन युवा गीतकार सम्मान:-
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा श्री अभिषेक बच्चन को यश भारती सम्मान स्वरूप रु0 5,00,000.00 की धनराशि भेंट की गयी थी। श्री बच्चन ने उपर्युक्त धनराशि संस्थान को इस आशय से प्रदान की थी कि इस धनराशि के ब्याज से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी भाषा में गीत/मुक्तक/हिन्दी गजल/छन्दबद्ध कविता विधा में प्रकाशित पुस्तक पर 18 वर्ष 40 वर्ष से मध्य के कृतिकार को रु0 25,000.00 का एक पुरस्कार ’हरिवंश राय बच्चन युवा गीतकार सम्मान’ के नाम से प्रदान किया जायेगा।
क्रमांक 2 व 3 पर अंकित सम्मानों के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए पुस्तकें आमंत्रित करने से सम्बन्धित विज्ञापन का प्रारूप देखें।
साहित्यिक समारोह योजना
इस योजना के अन्तर्गत प्रति वर्ष विशेष अवसरों पर साहित्यिक समारोहों का आयोजन किया जाता है। इस प्रकार के आयोजन साहित्यकारों की जयन्ती / जन्मशताब्दी / हिन्दी दिवस / विश्व हिन्दी दिवस /संस्थान के स्थापना दिवस आदि के अवसर पर किये जाते है। साहित्यिक समारोह के अन्तर्गत साहित्यकारों की जयन्ती, जन्मशती समारोह, हिन्दी दिवस, काव्य गोष्ठी, व्याख्यान माला, नाटकों का मंचन, साहित्यिक संवाद, प्रदेश/देश की सरकारी साहित्यिक संस्थाओं/अकादमियों/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/प्रतिष्ठित व पंजीकृत साहित्यिक संस्था के सहयोग से संयुक्त तत्वावधान में सम्बन्धित जिले व राज्यों में साहित्यिक समारोह का आयोजन किया जाता है। युवा रचनाकारों (18 से 30 वर्ष) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कहानी, कविता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रतिवर्ष किया जाता है।