संस्थाओं के साथ कार्यशाला योजना
राजभाषा को विज्ञान तथा अन्य क्षेत्रों में अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु विभिन्न जिलों/प्रदेशों में स्थापित हिन्दी अकादमियों/समितियों/महाविद्यालय/ विश्वविद्यालयों/प्रतिष्ठित व पंजीकृत साहित्यिक संस्था के साथ कार्यशालाओं का आयोजन करना मुख्य उद्देश्य होगा।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी संस्थान की सहभागिता योजना
इस योजना के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले समारोह में प्रतिष्ठित साहित्यकारों का प्रतिनिधि मण्डल योजना तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी को स्थापित कराना मुख्य उद्देश्य होगा। प्रतिनिधि मण्डल में कार्यकारी अध्यक्ष व निदेशक के अतिरिक्त मा0 कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा नामित दो साहित्यकार हो सकते हैं।
बाल साहित्य संवर्द्धन योजना
इस योजना के अन्तर्गत ’बच्चों की प्रिय पत्रिका बालवाणी’ (द्वैमासिक) का प्रकाशन कराना। बाल साहित्य पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराना, बालोपयोगी ज्ञानवर्द्धक पुस्तकों का प्रकाशन कराना तथा 10 बाल साहित्यकारों को प्रतिवर्ष इस हेतु निर्मित नियमावली अनुसार सम्मानित करना।