Sunday, 06 Jul, 2025 04:11:12 PM

सूचना का अधिकार

सूचना के अधिकार अधिनियम के अर्न्तगत निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं आदि के संबंध में सूचनाएं, जन सूचना अधिकारी के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं।

जन सूचना अधिकारी का नाम व पता निम्नवत है-:

नाम :

प्रदीप कुमार दुबे

पदनाम :

पुस्तकालयाध्यक्ष

पता :

राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन हिन्दी भवन, 6-महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ

पिन कोड :

226001

दूरभाष नं0 :

(0522) 2614470/2614471

जन सूचनाअधिकारी से सूचनाएं प्राप्त न होने पर अपीलीय अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है ।

अपीलीय अधिकारी का नाम व पता निम्नवत् है-

नाम :

श्री आर.पी. सिंह

पदनाम :

निदेशक

पता :

राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन हिन्दी भवन, 6-महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ

पिन कोड :

226001

दूरभाष नं0 :

(0522) 2616465